spot_img

अरविंद केजरीवाल को CM पद से हटाने की PIL पर हाई कोर्ट में सुनवाई जारी

Must Read

acn18.com नई दिल्ली । दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कस्टडी आज खत्म हो रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई होगी, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूछताछ के लिए और वक्त मांगा जाएगा। वहीं केजरीवाल के वकील की कोशिश होगी कि हर हाल में जमानत मिल जाए। माना जा रहा है कि ईडी सात दिन की रिमांड की मांग कर सकती है।

- Advertisement -

अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई
दिल्ली शराब नीति कांड में नाम आने के बाद अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिस पर गुरुवार को ही सुनवाई होगी। जस्टिस मनमोहन और मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ मामले की सुनवाई करेगी।

दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

ईडी ने तब राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया था कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं दिल्ली की शराब नीति से फायदा हुआ और इसके 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गोवा चुनाव के लिए किया था।

सच्चाई उजागर करेंगे केजरीवाल: सुनीता

इससे पहले बुधवार को केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। केजरीवाल को तत्काल राहत नहीं मिली। हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 2 अप्रैल को है।

सुनवाई के बीच केजरीवाल की पत्नी सुनीता एक बार फिर मीडिया सामने आईं और कहा, मंगलवार को ईडी हिरासत में अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात हुई। केजरीवाल 28 मार्च को अदालत में कथित आबकारी नीति घोटाले पर सच्चाई सामने रखेंगे। उस दिन मामले में साक्ष्य भी पेश करेंगे।

केजरीवाल ने सरकारी गवाहों की तुलना जयचंद से की

दिल्ली हाई कोर्ट मे केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने जोरदार जिरह की। सिंघवी ने तर्क दिया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी उन आरोपी व्यक्तियों के बयानों पर आधारित है जो बाद में सरकारी गवाह बन गए हैं। गवाही के अलावा केजरीवाल के विरुद्ध एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं है। सिंघवी ने सरकारी गवाहों की तुलना मध्यकालीन राजा जयचंद से की

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

जन्मदिन पर बालिका की मौत, हादसे में 4 जिंदगी खत्म.हादसे के बाद नाराज लोगों ने किया चक्काजाम.देखिए वीडियो

acn18.com जांजगीर चांपा/ जांजगीर चांपा जिले के अरसमेटा मोड़ के पास ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दिया। घटना...

More Articles Like This

- Advertisement -