acn18.com कोरबा /दिवाली का पर्व पूरे कोरबा में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर जगह खुशियां देखने को मिल रही है। सभी अपने परिवार के साथ रौशनी का पर्व मना रहे है। लेकिन ऐसा भी एक वर्ग है,कि पर्व के स्थान पर अपने ड्युटी को तवज्जो दे रहा है। स्वास्थ्यकर्मी दिवाली पर अपने घर जाने के बजाए ड्युटी पर तैनात है ताकी अगर कोई आपातकालीन मामला आए तो वे उससे निपट सके। अस्पताल में भर्ती मरीज दिवाली मनाने छुट्टी ले ली है लेकिन स्वास्थ्यकर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने मौके पर डटे हुए है।
दिपोत्सव का पर्व मनाने लोगोें में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हर जगह लोग इस पर्व की तैयारियो में जुटे हैं कोरबा में भी इस पर्व को मनाने के लिए लोग जुटे हुए है। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा वर्ग भी है,जो पर्व को नजरअंदाज कर अपनी ड्युटी निभाने में जुटा हुआ है और ये वर्ग है स्वास्थ्य कर्मियों काा।
कोरबा सरकारी मेडिकल अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे। यहां भर्ती मरीज पर्व मनाने छुट्टी लेकर अपने घर चले गए हैं लेकिन स्वास्थ्य कर्मी अपने कर्तव्यों के साथ समझौता करने को तैयार नहीं है। उनका मानना है,कि त्यौहार से बढ़कर उनके लिए उनकी ड्युटी है क्योंकि वे एक ऐसे पेशे से जुड़े हुए हैं जिसमें राहत गुंजाईश काफी कम है लिहाजा हर हाल में वे ड्युटी कर रहे हैं ताकी अगर कोई आपातकालीन मामला आए तो वे उससे निपट सके। स्वास्थ्यकर्मियों भी परिवार के साथ दिवाली मनाना चाहते हैं लेकिन ड्युटी के कारण वे ऐसा नहीं कर रहे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पहले से ही स्पष्ट कर दिया था,कि दीपोत्ससव पर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे क्योंकि इस दिन काफी हादसे होते है। अगर कोई अनहोनी होती है,तो वे असानी से निपट सके।
धमतरी : कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर आबकारी अमले ने की अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई