spot_img

रायपुर से हर दिन 30 करोड़ का हवाला कारोबार:मुंबई-झारखंड पैसे भेजने की डिमांड ज्यादा; लाख रुपए भेजने पर 800 से 1500 रुपए कमीशन

Must Read

Acn18.com/12 मार्च को रायपुर के आमानाका इलाके में एक कार से 4.52 करोड़ रुपए मिले। ये पैसे किसके हैं इसका खुलासा फिलहाल पुलिस ने नहीं किया है लेकिन इसे हवाला कारोबार से भी जोड़कर जांच चल रही है।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि, रायपुर में हर दिन 30 करोड़ का हवाला कारोबार हो रहा है। मुंबई-झारखंड पैसे भेजने की डिमांड ज्यादा है। इसमें लाख रुपए भेजने पर 800 से 1500 रुपए कमीशन ली जाती है। ये बात इससे जुड़े कुछ लोगों और सूत्रों से पता चली है।

यहां तक कि, विदेशों तक ये कारोबार हो रहा है। दुबई, श्रीलंका और नेपाल में भी पैसे ट्रांसफर करने का दावा हवाला कारोबार से जुड़े लोग करते हैं।

इस रिपोर्ट में बताएंगे हवाला कारोबार कैसे और क्यों होता है साथ ही रायपुर में पकड़े गए रुपयों से जुड़ा अब तक का पूरा अपडेट, लेकिन उससे पहले ये 3 केस जानिए ​​​​​​-

  • केस–1: 68 लाख 44 हजार रुपए के साथ 3 गिरफ्तार

3 सितंबर 2023 को गंज इलाके के तेलघानी नाका इलाके में पुलिस ने चार पहिया गाड़ी में सवार तीन युवकों को रोका। पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपना नाम अनुप, मनोज और रितेश बताया। पुलिस ने इनके पास से 68 लाख 44 हजार रुपए बरामद किया था। पुलिस ने इन लोगों को IT के हैंडओवर किया था।

  • केस–2: स्कूटी की डिग्गी से 11 लाख 59 हजार 850 बरामद

मौदहापारा थाना इलाके के एमजी रोड पर दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति को पुलिस ने रोका। जांच के दौरान 11 लाख 59 हजार 850 रुपए मिले। पुलिस की पूछताछ में दोपहिया सवार अधेड़ ने अपना नाम नरेश बताया। दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने 102 के तहत कार्रवाई कर इनकम टैक्स अफसरों के सुपुर्द किया था।

  • केस–3: शंकर नगर इलाके में ऑफिस खोलकर हवाला

जून 2024 में दुर्ग पुलिस ने भिलाई के रुआबांधा निवासी विनय कुमार यादव को पकड़ा था। विनय से मिले इनपुट के आधार पर रायपुर के शंकर नगर स्थित एक ऑफिस में दुर्ग पुलिस ने दबिश दी। यहां हवाला कारोबारी नीरू भाई समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

छापे के दौरान यहां से 80 लाख रुपए कैश और कागज के कई बंडल मिले। इनमें गुजराती भाषा में पूरा हिसाब-किताब लिखा हुआ था। इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी संख्या में मोबाइल और नोट गिनने की 3 मशीनें भी जब्त की थी।

रायपुर से दिल्ली-मुंबई और झारखंड में ज्यादा हवाला

इन दिनों रायपुर से सबसे ज्यादा हवाला मुंबई, दिल्ली और झारखंड में किया जा रहा है। झारखंड में हवाला करने पर लाख रुपए में 300 से 700 रुपए का खर्च आता है। वहीं मुंबई और दिल्ली में हवाला करने पर 800 से 1500 रुपए खर्च हवाला कारोबारी ले रहे। रायपुर में अधिकांश कारोबारी अपना कच्चे का पैसा लेन-देन करने के लिए सिंडिकेट बनाकर काम कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, सबसे ज्यादा हवाला एमजी रोड इलाके के कुछ कारोबारी कर रहे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा के मौसम में हुआ परिवर्तन, बारिश के साथ बरसे ओले. Video

Acn18. Com.देश के उत्तर भारत के मौसम में हुए परिवर्तन का व्यापक असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला,...

More Articles Like This

- Advertisement -