acn18.com कोरबा/26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस और पत्रकारों के मध्य एक सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। घंटाघर ओपन थियेटर के मैदान में आयोजित इस क्रिकेट मैच में पुलिस की टीम विजय रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस की टीम ने 121 रन का स्कोर बनाया जिसे हासिल करने में पत्रकारों की टीम असफल रही। मैच के समापन के बाद पुरष्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस और पत्रकारों के माध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। घंटाघर ओपन थियेटर के मैदान में आयोजित इस मैच में दोनों ही टीम के बीच क्रिकेट का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। टाॅस जीतकर एसपी इलेवन की टीम ने बैटींग करते हुए 121 रन का बड़ स्कोर बनाया। पुलिस टीम की तरफ से कोतवाली थाना प्रभारी रुपक शर्मा ने जबरदस्त बैटिंग की। पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने भी बेहतर किक्रेट खेला। विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पत्रकार इलेवन की टीम निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और निर्धारित ओवरों तक केवल 97 रन की बना सकी। इस आधार पर एसपी इलेवन की टीम ने 22 रन से इस मैच को जीत लिया। मैच के समाप्त होने के बाद एसपी इलेवन के कप्तान एसपी संतोश सिंह और प्रेस क्लब कोरबा के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव दोनों ने ही इस आयोजन की जमकर प्रशंशा की और जीतने वाली टीम को बधाई दी।
मैच के समाप्ती के बाद पुरष्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विजेता और उपविजेता टीम को ट्राॅफी दिया गया। इसके साथ ही मैन आॅफ मैच,मैन आॅफ द सिरीज,बेस्ट बाॅलर, बेस्ट बैट्समैन सहित सहित पुरष्कार भी दिए गए। सद्भावना क्रिकेेट मैच के आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,कोरबा सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी,दर्री सीएसपी राॅबिनसन गुड़िया, प्रेस क्लब कोरबा के संरक्षक कमलेश यादव,सचिव दिनेश राज,पूर्व सचिव मनोज ठाकुर,वरीष्ठ पत्रकार नौशाद खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा समेत पुलिस के तमाम अधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे