नई दिल्ली । टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का एलान कर दिया है। कंपनी के नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से शुरू होंगे। कंपनी का बेस प्लान पहले 155 रुपये का था, जो बढ़कर 189 रुपये का हो जाएगा। ऐसे में टैरिफ में वृद्धि 22 प्रतिशत की है।रिलायंस जियो में अपने 19 प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं, जिसमें 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड़ हैं। यह पहली बार है जब जियो ने एयरटेल से पहले टैरिफ में वृद्धि की है।
कितने महंगे हुए जियो के प्लान
रिलायंस जियो का बेस प्लान 155 रुपये का है, जिसकी कीमत बढ़कर अब 189 रुपये हो गई है। हालांकि प्लान की वैलेडिटी 28 दिन ही रहेगी। दूसरा प्लान 209 रुपये का है, जिसकी कीमत बढ़कर 249 रुपये हो गई है। इन प्लान की डेटा बेनफिट में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। इसके साथ ही 239 प्लान जो अनलिमिडेट 5G डेटा ऑफर करता है उसकी कीमत बढ़ाकर 299 रुपये कर दी गई है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता मिलती है।
इन प्लान में मिलेगा अनलिमिडेट 5G
टैरिफ में प्लान के साथ रिलायंस जियो ने अनलिटेड 5G डेटा में भी बदलाव किए हैं। अब से उन्हीं प्लान में अनलिमिडेट 5G डेटा मिलेगा, जिनमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। नए प्लान 3 जुलाई से शुरू होंगे।रिलायंस जियो ने दो नई सर्विस JioSafe और JioTranslate भी पेश किया है। JioSafe एक सिक्योर कॉम्यूनिकेशन एप है, जो कॉलिंग, मैसेजिंग, फाइल ट्रांसफर और दूसरे फीचर्स मिलते हैं। इस ऐप की सब्सक्रिप्शन 199 रुपये प्रति महीना है।