Acn18.com/इन दिनों केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह बस्तर दौरे पर हैं। चुनावी साल में उनका दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। इस बीच वह शुक्रवार सुबह दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री ने वहां पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। पूजन के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ‘दिन की शुरुआत छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मां दंतेश्वरी माता के दर्शन से हुई। मां की कृपा हम सब पर बनी रहे। उनके साथ भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे।
बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का मंदिर देश-विदेश में विख्यात है। माता के दर्शन को दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। दंतेश्वरी मंदिर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पूजा-अर्चना कर चुके हैं। इसके अलावा कई मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसर यहां शीश नवा चुके हैं। हर साल शारदीय व चैत्र नवरात्र के दौरान माता के दरबार में हजारों मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित किए जाते हैं। पिछले साल चैत्र नवरात्र के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जल, थल और वायु सेना के नाम की ज्योत भी प्रज्ज्वलित की गई थी।