Acn18.com/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायपुर शहर वासियों को 117 करोड़ 61 लाख रूपए से ज्यादा के विकासकार्यों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगर निगम रायपुर को 84 नए सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाई है।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने लोगों से चर्चा की। इस दौरान ईश्वरी दास साहू ने मुख्यमंत्री से बेटी को पढ़ाने के लिए एक लाख 40 हजार रुपए की राशि की मांग की, जिसे स्वीकृत करते हुए मुख्यमंत्री ने ज्योति साहू को बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई की फीस के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की है। युवाओं को रोजगार, सड़क-यातायात, पेयजल, शहर सौंदर्यीकरण से लेकर इलाज की बेहतर सुविधा से जुड़े कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
वहीं हितग्राही फागूराम सोनवानी ने मुख्यमंत्री को बताया कि आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे काफी परेशानी हो रही हैं। इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने एक हफ्ते के भीतर मकान उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। भूपेश बघेल 50 करोड़ रूपए की लागत से रायपुर शहर में 5 सड़कों के सौंदर्यीकरण और 10 करोड़ की लागत से कलेक्टोरेट में मल्टीलेवल पार्किंग के पांचवें माले पर 500 सीटर बीपीओ सेंटर की आधारशिला रखें।
शहरवासियों को इलाज की बेहतर सुविधा देने के लिए 5 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिला अस्पताल में 35 लाख 62 हजार रूपए की लागत से बनी टू-नॉट लैब और 74 लाख 56 हजार रूपए से बने 20 बिस्तर आईसोलेशन वार्ड का भी लोकार्पण किया।
जिला अस्पताल में 65 लाख रूपए की लागत से बने 12 बिस्तर आईसीयू और 30 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त वार्ड का भी लोकार्पण हुआ। वहीं कालीबाड़ी के जिला चिकित्सालय में 70 लाख रूपए की लागत से बने ट्रांजिट हॉस्टल और खो-खो पारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 32 लाख 28 हजार रूपए की लागत से बने 20 बिस्तर अतिरिक्त वार्ड का भी लोकार्पण किया गया। इसके अलावा सीएम जिला अस्पताल परिसर में 2 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत से बने 08 स्टॉफ क्वाटर्स का लोकार्पण किया।