acn18.com कोरबा/ मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संस्थापक स्वर्गीय पंडित विद्याधर शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज, घनत्व जांच व आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन हुआ जिसमें ं 253 मरीज़ लाभान्वित हुए।
मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय पंडित विद्याधर शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज, घनत्व जांच तथा आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ आरोग्य के देवता भगवान धन्वन्तरी,भारत माता एवं मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संस्थापक स्वर्गीय पंडित विद्याधर शर्मा जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर, उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर, विधिवत पूजन कर किया गया।
इस निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर में दांत,आँख, नाक, कान, गले, हृदय रोग, शिशुरोग, गुदरोग, स्त्रीरोग, वात, श्वास, चर्म रोग, ब्लड प्रेसर, मधुमेह, सर्दी खांसी बुखार आदि जटिल एवं सामान्य रोगों से पीड़ित स्त्री , पुरुष, एवं बच्चो को मिलाकर 253 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह देकर न केवल औषधियां प्रदान की गई अपितु आयुर्वेदानुसार जीवन शैली को अपनाकर जीवन जीने की कला भी सिखाई गई जिससे सभी आरोग्य रहें। जो कि संस्थान का उद्देश्य भी है।