acn18.com बाल्को /आईसीआईसीआई लोम्बार्ड से लाखों की पालिसी कराने के बाद हादसे में मृत हुए एक युवक के पिता से अट्ठारह लाख रुपए की ठगी हुई है ।।बीमा राशि का क्लेम दिलाने के नाम पर अलग-अलग नाम से इतनी राशि झटक ली गई। फर्जीवाड़ा का पता चलने पर अब दोषी बैंक कर्मी फांसी लगा लेने अथवा कोर्ट से निपटने की बात कर रहा है।
बाल्को नगर के रिसदा क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार पैकरा के साथ यह घटना हुई है जो पहले बालकों में काम करते थे। नोएडा में उनका पुत्र नौकरी में था जिसकी हादसे में मौत हो गई। उसके द्वारा आईसीआईसीआई लोम्बार्ड से लाखों की पालिसी ली गई थी। बीमा राशि के क्लेम की बारी आने पर दिलीप तिवारी नामक व्यक्ति ने बीमा होल्डर के पिता झांसे में लिया और अलग-अलग कारण बताकर 18 लाख रुपए झटक लिए।
बताया गया कि बहुत सारी राशि देने के बाद भी जब काम नहीं हुआ और पूछताछ शुरू हुई तो दिलीप तिवारी ने अपने नौकर के जरिए एक लिफाफे में दस्तावेज भेजें और काम हो जाने की बात कही। इसका परीक्षण कराने पर यह फर्जी निकला। इस बारे में तिवारी से बात की गई तो उसने अगले नतीजों को समझते हुए f.i.r. नहीं कराने की बात की। फिर यह भी कहा कि वह खुदकुशी भी कर सकता है। कुछ दिन निकलने के बाद उसके द्वारा अब कहां जा रहा है कि आप कुछ भी करो मैं कोर्ट में निपट लूंगा।
पुत्र की मौत से दुखी और 18 लाख की चपत लगने उसके बाद हताश राज कुमार पैकरा चाहते हैं कि दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो। छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले वर्षों में लाखों लोगों ₹ डकारने वाली चिटफंड कंपनियों की संपत्ति नीलाम करने के साथ अगली व्यवस्था करना तय किया है। देखना होगा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के राजकुमार पैकरा के साथ आईसीआईसीआई के प्रतिनिधि के द्वारा किए गए कारनामे को लेकर सरकार क्या करें उठाती है
CBSE ने 1 अप्रैल से पहले नया सेशन शुरू करने के खिलाफ स्कूलों को चेतावनी दी