Acn18.com/कोरबा जिले के पाली वन परिक्षेत्र के डी जे सांगा में बाघ दिखने का दावा ।सड़क पार करते नजर आए 4 की संख्या में बाघ और शावक।सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो वायरल.इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाने में लगा वन विभाग.
ग्रामीणों ने इस बात का उल्लेख किया है कि ग्राम पहाड़ गांव निवासी विनोद कुमार आयम के घर शादी थी। जिसमें शामिल होकर रात 9.30 बजे ग्राम पंचायत जेमरा के सरपंच भंवर सिंह उईके व ग्रामीण दशरथ सिंह राज मोटर साइकिल से लौट रहे थे। इसी दौरान रामटॉक जंगल के छिंदपहरी एवं सपलवा रोड के तिराहे के पास बाघ दिखे. दूर से हार्न बजाने के बावजूद वह टस से मस नहीं हुये। यहां से दोनों व्यक्ति अपने गांव आकर पंचायत के लोगों को बाघ के बारे में जानकारी दी।इस संबंध में पूछे जाने पर कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि खबर की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाया जा रहा है, इसके बाद ही वास्तविकता का पता चल सकेगा
कोरबा के जंगल में दिखे चार बाघ,सड़क पार करते हुए कैमरे में कैद,वीडियो की पुष्टि करने में जुटा वन विभाग, देखिए वीडियो
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -