Acn18.com/कोरबा के ग्राम गोढ़ी के जंगल में जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद वन विभाग सकते में आ गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच शुरु कर दी है। साथ ही शिकारियों का पता लगाने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। मवेशी के मालिक ने बताया,कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है लेकिन दोषियों का कुछ पता नहीं चल सका।
कोरबा के वनांचल क्षेत्र में शिकारियों की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ गई है। जंगली जानवरों का शिकार करने उनके द्वारा करंट प्रवाहित तार जंगल में बिछाया जा रहा है जिसकी चपेट में आने से मूक पशुओं की जान जा रही है। ऐसा ही कुछ ग्राम गोढ़ी के जंगल में देखने को मिला जहां करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत हो गई। इस मामले का खुलसा उस वक्त हुआ जब मवेशी मालिक उनकी खोज में जंगल के भीतर पहुंचा जहां इधर-उधर पेड़ के पत्तों में ढंकी हुई मवेशियों की लाश फैली हुई थी। उसके द्वारा तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल शुरु की तब पाया,कि मौके पर 11 केवी की लाईन 6 से 7 फिट नीचे झूल रही थी। मौके का बारिकी से निरिक्षण किया गया तो शिकार के लिए बिछाए गए तार भी पाए गए। आशंका जताई जा रही है,कि मवेशियों की मौत के बाद शिकारियों ने साक्ष्य छुपाने के लिए मवेशियों की लाश को पत्तों से ढंक दिया होगा। फिलहाल वन विभाग दोषियों की तलाश में जुट गई है।