acn18.com कोरबा / प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री इन दिनों भाजपा पर काफी हमलावर हो गए है। कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने कोरबा पहुंचे कवासी लखमा ने भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए उन्हें दुर्ग और रायपुर से चुनाव लड़ने की नसीहत दी। वहीं भाजपा के नए विधायक रिकेश सिंह के धर्मांतरण करने वालो का गला काट देने के बयान पर उन्होंने कहा,कि भाजपा में भी ऐसे कई नेता है,जो धर्मांतरण की बात करते हैं,तो क्या पार्टी उनका गला काटेगी।
लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण के तहत 7 मई को होने वाले मतदान को लेकर सभी दल के नेता काफी आक्रमक हो गए हैं और अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दिए है। इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा कोरबा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर करारा प्रहार किया। भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय पर हमला करते हुए उन्होंने कहा,कि सरोज पांडेय बाहरी नेता है,लिहाजा उन्हें दुर्ग और रायपुर जैसे सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। कोरबा एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां ऐसे वीआईपी नेता का कोई काम नहीं है।
कवासी लखमा ने भाजपा के नए नवेले विधायक रिकेश सिंह के उस बयान की भी कड़ी निंदा की है,जिस बयान में उन्होंने कहा,कि धर्मांतरण की बात करने वालों का गला काट देना चाहिए। उनकी पार्टी में भी गोमती साय और सरगूजा संभाग से एक विधायक हैं,तो क्या भाजपा उनका गला काटेगी।
कवासी लखमा ने स्पष्ट रुप से कहा,कि भाजपा जातिवाद की आड़ में चुनाव जीतना चाहती है,जबकि कांग्रेस समस्याओं को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है। अब फैसला जनता को करना है,कि सरकार किसको बनाना है।