कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जगदीश शेट्टार ने पार्टी हाईकमान को चेतावनी दी है। शेट्टार ने शनिवार को कहा कि पार्टी अगर कल तक उनका टिकट फाइनल नहीं करती है तो उन्हें शख्त फैसला लेना पड़ेगा। शेट्टार ने कहा कि वे रविवार तक इंतजार करेंगे। मुझे टिकट नहीं मिला तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को 25 सीटों का नुकसान उठाना पड़ेगा।
शेट्टार बोले- पार्टी सुनिश्चित करे कि कोई निगेटिव इम्पैक्ट न पड़े
शेट्टार ने कहा कि पार्टी को यह सुनिश्चित करना होगा कि टिकट न देने से कोई नेगेटिव इम्पैक्ट न पड़े। पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा ने भी यह कहा है कि अगर शेट्टार को टिकट नहीं मिलता है, तो इसका असर सिर्फ एक जगह नहीं होगा बल्कि नॉर्थ कर्नाटक के 20-25 विधानसभा क्षेत्रों में इसका तुरंत असर पड़ेगा।
पार्षदों के इस्तीफों को लेकर शेट्टार ने कहा कि वे (पार्षद) आहत हैं। उनके लिए अब बहुत हो गया है। उनकी भावनाएं को चोट पहुंची है इसलिए वे नगर निगम से इस्तीफा देकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।