acn18.com हरदीबाजार/ हरदीबाजार के ग्राम रेंकी के वनांचल क्षेत्रों में 13 हाथियों की मौजूदगी से वन विभाग अलर्ट पर है।कटघोरा डीएफओ खुद मौके पर तैनात होकर हाथियों की निगरानी में लगी हुई है। हाथियों के कारण जान माल का नुकसान न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है।
सक्ती जिले से बिलासपुर की सीमा में प्रवेश करने के बाद करीब एक दर्जन हाथियों का दल वापस कोरबा पहुंच गया है। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम आमानारा से हाथियों का दल हरदीबाजार के ग्राम रेंकी में पहुंच गया है जिससे वन विभाग के साथ ही ग्रामीणों की भी दिल की धड़कन बढ़ गई है। हाथियों के कारण किसी तरह का नुकसान न हो इस बात का वन विभाग पूरा ध्यान रखा हुआ है। कटघोरा वन मंडल की डीएफो खुद मौके पर मौजूद है और विभागीय अमले के साथ हाथियों की निगरानी में लगी हुई है। इतना ही नहीं पूरे गांव में कोटवारों के द्वारा मुनादी कराई जा रही है ताकी जानमाल का नुकसान न हो पाए।
हाथियों के दल पर वन विभाग अपनी नजरें जमाए हुए है,अभी तक नुकसान की कोई खबर सामने नहीं है। वन विभाग ने लोगों को स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि वे हाथियों के विचरण वाले क्षेत्र में न जाए नहीं तो जनहानी की आशंका से इंकार नहीं किसा जा सकता।