acn18.com/ फ्लोरा मैक्स कंपनी से प्रभावित परिवारों की संख्या में बेशुमार इजाफा हो रहा है ।चंपा जांजगीर के ग्राम दारांग निवासी नीरा साहू और उसके पति संतोष साहू ने फ्लोर मैक्स कंपनी में एजेंट के रूप में काम किया उनके कहने पर काफी महिलाओं ने 30 हजार रुपए कर्जा लेकर कंपनी में निवेश किया।
कंपनी के डायरेक्टर और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद शेष कर्मचारि और अधिकारी फरार हो गए ।पुलिस ने डायरेक्टर को गिरफ्तार कर ऑफिस को सील कर दिया
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद उन महिलाओं में बदहवासी छा गई है जिन जिन लोगों ने कंपनी की योजना के अनुसार एजेंट के कहने पर बैंक से लोन लेकर उसे कंपनी के हवाले कर दिया था।
दारांग निवासी नीरज साहू का पति संतोष प्रभावित महिलाओं द्वारा अपनी राशि वापस करने के लिए निरंतर दबाव बनाया जा रहा था जिससे परेशान होकर संतोष ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया उसे चंपा के बीडीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
फ्लोरा मैक्स कंपनी ने फिर ली एक एजेंट की जान, कर्ज लेने वाली महिलाओं के तगादे से था परेशान
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -