कोरबा: जिले सी मार्ट में आग लग गई। संचालक ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन आग से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत कई सामान जलकर खाक हो गए हैं। मामला टीपी नगर थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है। दुकान संचालक को कितने का नुकसान हुआ है, वह अभी आकलन नहीं हो सका है, लेकिन लाखों के सामान जल गए हैं। दुकान संचालक अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि 10 बजे दुकान बंद कर जाने वाले थे। कुछ ग्राहक अंदर में ही सामान निकाल रहे थे।
दुकान के कर्मचारी बंद करने की तैयारी में जुटे थे। इसी दौरान एसी में आग लग गई। इस दौरान बिजली से संबंधित कई सामान जलने लगे। पूरा दुकान अंदर से धुआं धुआं हो गया।
ग्राहक और कर्मचारी बाहर निकाल कर भागे। इसकी सूचना तत्काल दमकल वाहन को दी गई, जहां नगर सेवा की दमकल वाहन और CSEB की दमकल वाहन मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया।