acn18.comकोरबा। हिंदू नव वर्ष पर कोरबा में राम जानकी मंदिर सीतामढ़ी से निकाली गई शोभायात्रा की एक झांकी में अचानक आग लग गई। यह झांकी भैरों बाबा की थी। झांकी में आग लगने पर कलाकार ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। घटनाक्रम के दौरान आनन-फानन में लोगों के द्वारा प्रयास किया गया और आग पर कंट्रोल कर लिया गया।
नववर्ष की शोभायात्रा की एक झांकी में लगी आग, किया गया नियंत्रण …देखिये वीडियो pic.twitter.com/B22iFqysq1
— acn18.com (@acn18news) March 22, 2023