acn18.com दंतेवाड़ा. जिले के बारसूर स्थित डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अंदर रखे कई मशीन और सामान जलकर खाक हो गए. इससे करोड़ो के नुकसान की आशंका है, फिलहाल आंकलन जारी है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. हादसे के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची और आग पर काबू पाने में सफल रही.
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह तकरीबन 8 से 9 बजे के बीच स्थानीय लोगों ने डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पाया. लेकिन आग की चपेट में सिलाई मशीनें और अन्य सामान जलकर खाक हो गए. अबतक खाक हो चुके सामानों में से धुंआ निकल रहा है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से दंतेवाड़ा नेक्स्ट गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना की थी. इस फैक्ट्री को डेनेक्स नाम दिया गया. अब डेनेक्स ब्रांड लेबल पर यहां कपड़ा तैयार होता है. ‘हारम’ में स्थापित पहली डेनेक्स फैक्टरी स्थापित की गई थी.