acn18.com गरियाबन्द। : उदंती सीतानदी टाईगर रिर्जव क्षेत्र में भीषण आग लग गई है. इबताया जा रहा है कि ये आग काफी तेजी से पूरे जंगल में फैल रही है। इस आगजनी से वन्यप्राणी आफत में हैं। इसी के साथ यह भी जानकारी मिल रही है कि कुल्हाड़ीघाट, तौरेंगा, अरसिकन्हार उदंती अभ्यारण में भी आग लगी है।
गर्मियों का मौसम शुरु हो गया है और आमतौर ज्यादा गर्म होने की वजह से जंगलों में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ जाती है। सूखे पत्ते और पेड़ होने की वजह से आग जल्दी बुझती भी नहीं है। ऐसे में सबसे ज्यादा संकट वहाँ रहने वाले वन्यप्राणियों को होती है। जंगली जानवर अपनी जान बचाने की लिए यहां-वहां भागते फिरते हैं।
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व 1842.54 वर्ग किलोमीटर तक फैला है। इस अभ्यारण में बड़ी संख्या में तेंदुआ, नीलगाय, बायसन,जंगली सुअर, सोन कुत्ते, हिरण, चौसिंगा, शाही, जंगली बिल्ली के साथ कई दुर्लभ वन्यजीव पाए जाते हैं।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक 15 मार्च को