spot_img

शराब दुकान के कारण हितग्राही नहीं जा रहे आवास में, कई प्रकार की समस्याएं कायम, भाजपा का प्रदर्शन

Must Read

acn18.com जमनीपाली /सरदार वल्लभभाई पटेल नगर क्षेत्र में मौजूद अनेक समस्याओं के कारण नागरिक परेशान हैं। आपसे बाद भी नगर निगम ने इनका समाधान नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर नगर निगम के जोन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और नाराजगी जताई।

- Advertisement -

नगर निगम कोरबा के वार्ड संख्या 51 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर में व्याप्त समस्याओं के चलते नागरिकों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। बुनियादी विषय के साथ-साथ इस इलाके में शराब दुकान का संचालन करने से लोग काफी परेशान हैं। भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्के मकान देने का काम यहां पर किया गया है। लेकिन शराब दुकान की वजह से हितग्राही आवंटित आवास की सुविधा लेने की मानसिकता नहीं बना सके हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्षद बुधवार साय यादव नेतृत्व नगर निगम के जोन कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की।

पार्षद का आरोप है कि सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर से जुड़ी समस्याओं के बारे में नगर निगम के अधिकारियों को कई अवसर पर बताया जा चुका है। इलाके की सड़क अब तक गड्ढों से मुक्त नहीं हो सकी है। जबकि शराब दुकान की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना सार्थक नहीं हो पा रही है।

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर आक्रामक तेवर दिखाने का काम किया गया है। चेतावनी दी गई है कि अगर जनता की परेशानी को दूर करने का काम नहीं किया जाता है तो नगर निगम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

उदंती-सीतानदी टाईगर रिजर्व में लगी भीषण आग, आफत में जंगल के वन्यप्राणी, देखें तस्वीरें

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बालको ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जागरूकता अभियान

acn18.com बालकोनगर, 1 मई, 2024। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने स्वीप के अंतर्गत अंबेडकर...

More Articles Like This

- Advertisement -