Acn18.com/कोरबा शहर में बीती रात हुए एक सड़क हादसे ने आपातकालीन सेवा में लगे डायल 112 और 108 संजीवनी एक्सप्रेस पर सवाल खड़े कर दिए। सीएसईबी चौकी अंतर्गत पंपहाउस जाने वाले मार्ग पर दो बाइकों की आपस में जबरदस्त भिडंत हो गई। दुर्घटना में दोनों ही बाइक के चालक घायल हो गए,जिनमें से एक व्यक्ति के पैर पर गंभीर चोट लगी। मौके पर मौजूद एक जागरुक युवक ने डायल 112 और 108 संजीवनी एक्सप्रेस को फोन लगाते लगाते थक गया,लेकिल उसे मदद नहीं मिल सकी। एक घंटे तक घायल मौके पर पड़े रहे लेकिन अंत तक सहायता नहीं मिली। अंत में स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्प्ताल भिजवाया गया।