acn18.com कोरबा/ करतला थाना के फत्तेगंज निवासी ओमप्रकाश मंझवार ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी। मृतक 12वीं में बायो का छात्र था और आगामी दिनों में उसका रिजल्ट आने वाला था। उसके पिता कमल सिंह ने बताया कि पेपर बिगड़ने के बाद पुत्र की ओर से कुछ दिन पहले बताई गई थी जिस पर उसे समझाया गया था। इस बीच उसने जहर खाने की जानकारी फोन पर दी। पड़ोसी ने उसे चिकनिपाली अस्पताल भिजवाया जहां पर उसकी मौत हो गई।


