spot_img

किसान ने बैंक को लौटाए 10 हजार रुपए , कैशियर ने गलती से कर दिया था अधिक भुगतान

Must Read

acn18.com सक्ती/ रुपए और सोना चांदी मिलने पर अच्छे अच्छे लोगों की नियत डोल जाती है। जानकारी होने पर भी लोग इस बारे में बहुत ज्यादा विचार नहीं करते। इन सब से अलग हटकर एक साधारण किसान ने भुगतान में मिली अतिरिक्त धनराशि सहकारी बैंक पहुंचकर वापस कर दी। किसान के इस व्यवहार से जहां उसकी इमानदारी सामने आई,, वहीं बैंक के एक कर्मचारी को नुकसान से बचा लिया गया।

- Advertisement -

धन उपार्जन सत्र 2023 24 के लिए किसानों को उनकी पैदावार के मामले में ऑनलाइन भुगतान किया जाना है। किसानों के खाते में भुगतान ट्रांसफर करने के बाद उसकी निकासी की व्यवस्था हर जिले में सहकारी बैंक के स्तर पर की गई है जहां से किस नगद रकम प्राप्त कर सकते हैं। सकती जिले के डभरा स्थित सहकारी बैंक में आसपास की विभिन्न समितियां में पंजीकृत किसानों के लिए इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जानकारी के अनुसार किसान शोभाराम को बैंक के कैशियर के द्वारा 15 000 के बजाय ₹25000 की राशि दे दी गई थी। बैंक मैनेजर जनक राम यादव ने बताया कि घर पहुंचने पर किस ने वास्तविकता की जानकारी हासिल की और इसके बाद बैंक पहुंचकर अतिरिक्त धनराशि को वापस कर दिया और अपनी ईमानदारी दिखाई।

समय के साथ नैतिक शिक्षा को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा है और बच्चों से लेकर युवा पीढ़ी नए संस्कार प्राप्त कर रही है । शहरीकरण की हवा से कोसों दूर रहने वाले ग्रामीणों में ईमानदारी और परोपकार जैसे गुण अभी भी मजबूती के साथ जुड़े हुए हैं और वे इसके माध्यम से दूसरों को प्रेरणा दे रहे हैं।

अच्छे कार्यक्रमों को बढ़ाने का काम रहेगा जारी, बेसिक पुलिसिंग पर होगा फोकस: एसपी तिवारी

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रहस्यमयी ढंग से हुई युवक की मौत,परिजनों को भी नहीं पता मौत का कारण

Acn18.com/कोरबा में एक युवक की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। परिजनों को भी नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -