spot_img

2.82 लाख के नकली नोट किए गए जब्त , ओडिशा और महासमुंद के तीन आरोपी गिरफ्तार

Must Read

ACN18.COM महासमुंद/छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से नकली नोट चलने की सूचनाएं मिल रही थी। पुलिस ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल करने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 500 और ₹200 वाले दो लाख 82 हजार रुपए के नोट जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 489c के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

- Advertisement -

महासमुंद जिले की पुलिस ने सरसवानी और सांखला क्षेत्र में चेकप्वाइंट लगाने के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि कुछ समय से नकली नोट चलने की सूचनाएं अलग-अलग इलाके से प्राप्त हो रही थी और लोग इसे लेकर परेशान थे। इस आधार पर पुलिस ने सूचनाएं इकट्ठा करने के साथ जांच पड़ताल के लिए योजना बनाई। इस कड़ी में मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई और उनके पास से नकली नोट जप्त किए गए। आरोपियों ने ओडिशा से नकली नोट लाने और छत्तीसगढ़ में खपाने की जानकारी दी।

बताया गया कि आरोपियों के द्वारा कमीशन पर इस काम को अंजाम दिया जाता था ।अब तक कई मौकों पर आरोपियों ने ओडिशा से नोट लाकर यहां दिए जाने की बात स्वीकार की है। इस मामले में नकली नोट उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भारतीय मुद्रा का डुप्लीकेट तैयार करने के साथ उसे चलन में लाकर लोगों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देखना होगा कि नकली नोट चलाने वाले ओडिशा के गिरोह का पर्दाफाश कब तक होता है।

बिलासपुर की छात्रा की रेप के बाद हुई थी हत्या, बॉयफ्रेंड खुद आया था मरने; मिलने के बाद बदला इरादा और मार दिया

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

महापौर की निष्क्रियता से आज वार्डो में गंदगी चरम पर है, लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे है – हितानन्द अग्रवाल, डेंगू बचाव के...

Acn18.com/ कोरबा, स्वच्छता सेवा पखवाड़े के दौरान आज दिनांक 22 जुलाई को कोसाबाड़ी मंडल अंतर्गत वार्ड 17 पथरीपारा में स्वच्छता...

More Articles Like This

- Advertisement -