ACN18.COM कोरबा / कटघोरा के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए प्रशासन प्रयास करेगा। यहां पर संसाधन देने के लिए व्यवस्था की जाएगी। नए कलेक्टर संजीव झा ने आज यहां का जायजा लेने के साथ मीडिया से चर्चा की।
कोरबा में पदस्थापना के साथ कलेक्टर के द्वारा सरकारी कार्यालयों का जायजा लेने के साथ व्यवस्थाओं को जाना जा रहा है। कलेक्टर ने कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचकर वहां की व्यवस्था को देखा और चिकित्सकों से जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि इस अस्पताल में ब्लड बैंक और एनेस्थेटिक डॉक्टर की व्यवस्था जल्द की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि डॉक्टर की कमी हर कहीं बनी हुई है फिर भी यहां पर स्थिति संतोषजनक है।
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान यहां सीएमएचओ डॉक्टर बीवी बोर्डे , बीएमओ डॉक्टर रूद्र पाल सिंह कवर सहित चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।
नशे की धुन में ऐसे उतारा दूध और राखी का कर्ज,आरोपी हिरासत में