spot_img

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी उड़नदस्ता टीम को मिली बड़ी कामयाबी, मध्य प्रदेश की 33 पेटी अवैध शराब की जब्त

Must Read

acn18.com सरगुजा। संभागीय आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी उड़नदस्ता टीम लगातार कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में उड़नदस्ता टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार 6 जनवरी को थाना लखनपुर के तुनगुरी में उड़नदस्ता की टीम ने एक घर में छापेमार कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश से तस्करी कर छत्तीसगढ़ लाई गई 33 पेटी गोवा शराब बरामद किया है.

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, उड़नदस्ता टीम को सूचना मिली थी कि, थाना लखनपुर के तुनगुरी निवासी सीगन पैंकरा के घर मध्य प्रदेश की भारी मात्रा में शराब उतरी है. जिसके बाद सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता की टीम ने सीगन के घर की घेराबंदी की. इस दौरान जैसे ही सीगन अपने घर के पीछे सुनसान में बने एक कमरे से पेटी किसी ग्राहक को देने के लिए निकालने लगा तभी उसे आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने धर दबोचा. लेकिन कार्रवाई के दौरान सीगन चकमा देकर भाग निकला. जिसके बाद टीम ने उसका जंगल में काफी दूर पीछा किया लेकिन वह फरार हो गया.

बता दें कि, इस कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने मौके से मध्य प्रदेश से तस्करी कर छत्तीसगढ़ लाई गई 33 पेटी गोवा शराब बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रूपये बताई जा रही है. मामले की छनबीन में आबकारी टीम को जानकारी मिली कि, आरोपी के पास इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब को मध्य प्रदेश के किसी ठेकेदार के जरिये पहुंचाई गई है. उस ठेकेदार की भी पतासाजी की जा रही है.

यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई. उक्त कार्रवाई में मुख्य आरक्षक रमेश दुबे आरक्षक रामाधार कुशवाहा, अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे रणविजय सिंह महिला सैनिक राजकुमारी तथा आबकारी स्टाफ नीरज चौहान की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसके पूर्व इसी आबकारी उड़नदस्ता टीम ने 21 दिसंबर 2023 को 14 लाख रुपए की पंजाब की 165 पेटी शराब जप्त की थी. एक महीने के भीतर उड़नदस्ता टीम की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी उड़नदस्ता टीम को मिली बड़ी कामयाबी, मध्य प्रदेश की 33 पेटी अवैध शराब की जब्त

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -