Acn18.com/नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर पालिका कटघोरा के बाद दीपका में भी इवीएम के खराब होने के कारण मतदाताओं को काफी परेशान होना पड़ा। वार्ड नंबर 13 वीर सावरकर भवन में जब से वोटिंग शुरु हुई तब से दोपहर तक चार बार मशीन खराब हो गई,जिससे वोट डालने के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा। बताया जा रहा है,कि अध्यक्ष का बटन दबाने पर पार्षद वाला बटन बंद हो जा रहा था। लगातार आ रही समस्या के बाद अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मशीन को बनवाया,जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया सुचारु रुप से चल सकी।
नगर पालिका दीपका में भी खराब हुई ईवीएम,परेशान होना पड़ा जनता को,चार बार सामने आई समस्या
More Articles Like This
- Advertisement -