Acn18.com/बारिश के जोर पकड़ने के साथ ही कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्रों में जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है,जिससे लोगों की मौत होने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। कोरबा ब्लॉक दूरस्थ वनांचल ग्राम डूमरडीह में उल्टी-दस्त से पीड़ित एक 12 वर्षीय बालिका मंगला पहाड़ी कोरवा की मौत हो गई। इससे पहले इसी ब्लॉक के ग्राम गुरमा में एक 15 वर्षीय किशोरी विमला की मौत हुई थी। लोगों ने बताया,कि इस क्षेत्र में महामारी फैल गई है,जिसके चपेट में कई लोग आ गए है।
कोरबा ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र श्यांग के आस-पास के ईलाकों में महामारी फैल गई है,जिसकी चपेट में आकर कई लोग बीमार पड़ गए हैं और लोगों की मौत होने का दौर भी शुरु हो गया है। मंगलवार को ही गुरमा गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी विमला की मौत हुई थी वहीं अब इसी गांव से लगे डूमरडीह गांव में भी एक 12 वर्षीय बालिका मंगला ने दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां उसका अंत हो गया।
मंगला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लोगों का मानना है,कि महामारी फैल गई है। आस पास में रहने वाले दर्जनों लोग उल्टी,दस्त,सर्दी और बुखार से पीड़ित है। पहाड़ के उपर रहने के कारण उन तक स्वास्थ्य सुविधा नहीं पहुंच पा रही है,जिससे एक एक कर लोग मर रही है। जिस 12 वर्षीय बालिका की मौत हुई है वह पहाड़ी कोरवा है। इस जनजाति को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र भी माना जाता है,ऐसे में इनकी यह दशा कई सवालों को जन्म दे रही है।
बहरहाल पहाड़ी कोरवा बालिका के मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पंचनामा की कार्रवाई के बाद पीएम कराया गया,फिर शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया।