spot_img

खदान के नजदीक सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण, रलिया में एसडीएम और तहसीलदार ने की कार्रवाई

Must Read

Acn18.com/कोरबा जिला में कोयला खदानों के आसपास अतिक्रमण करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। संगठित गिरोह के अंदाज में इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी मिलने पर दीपिका तहसील के अंतर्गत रलिया गांव में ऐसे ही अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। प्रभावित लोगों का कहना है कि दूसरों के द्वारा किए गए बेजा कब्जा को भी हटाना चाहिए।

- Advertisement -

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा क्षेत्र की खदान के नजदीक बड़ी संख्या में अतिक्रमण करने के साथ कच्चे निर्माण कर लिए गए थे। जिस तरीके से निर्माण किया गया, उसका क्या उपयोग हो सकता था यह समझ से परे है। इसे लेकर आशंका जताई जा रही थी कि कुल मिलाकर बोगस तरीके से मुआवजा प्राप्त करने की नियत से इस काम को किया गया। एचसीएल कंपनी को इसकी जानकारी मिलने पर उसने प्रशासन को अवगत कराया और जरूरी कार्रवाई करने की मांग की। जानकारी के अनुसार कटघोरा एसडीएम कौशल तेंदुलकर और तहसीलदार ने टीम के साथ पहुंचकर रलिया में अवैध निर्माण पर संज्ञान लिया। बुलडोजर के माध्यम से यह कुछ लोगों के द्वारा किए गए अवैध निर्माण को तहस-नहस कर दिया गया। स्वाभाविक रूप से लोगों ने इस कार्रवाई पर एतराज जताया और कहा कि और भी लोग हैं जिनके अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई नहीं की गई।

पता चला है कि यहां पर एक महिला के द्वारा निजी जमीन पर निर्माण किया गया था जबकि इससे लग कर बहुत बड़े हिस्से में कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर लिया। ऐसा कर रहे कि पीछे लोगों की मंशा रही होगी कि इस तरह के प्रयत्नों से आगे चलकर कुछ लाभ हो सकता है लेकिन इससे पहले ही योजना पर पानी फिर गया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -