acn18.com कोरबा/ छत्तीसगढ़ के साथ ही कोरबा में भी 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर रहे है। विषम परिस्थितियों में भी इनके द्वारा पीड़ितों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराया जा रहा है। ऐसा ही कुछ ग्राम लैंगा रामपुर में देखने को मिला जहां पहुंचविहीन गांव में 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारी पहुंचे और टीबी सहित चेस्ट पेन की समस्या से जूझ रहे अधेड़ को ढाई किमी तक पैदल स्ट्रेचर में लाकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया। 108 कर्मियों के इस कार्य की जमकर सराहना हो रही है।
108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारी कर रहे अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन,अधेड़ व्यक्ति को ढाई किमी तक पैदल चल पहुंचाया अस्पताल pic.twitter.com/EsEwuZOgOy
— acn18.com (@acn18news) February 9, 2023