acn18.com कोरबा/ 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने एक बार फिर से अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए साढ़े तीन किमी पैदल चलकर बीमार अधेड़ पहाड़ी कोरवा महिला को स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल तक पहुंचाया। 108 कर्मियों के इस कार्य की जमकर प्रशंशा हो रही है।
108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने दिखाया साहस : साढ़े तीन किमी पैदल चलकर पीड़ित महिला को पहुंचाया अस्पताल ,काम की हो रही जमकर तारीफ…देखिए वीडियो pic.twitter.com/gf1g7LFJj2
— acn18.com (@acn18news) February 5, 2023
कोरबा के वनांचल गांव खोरिभाना निवासी 53 वर्षीय फगनी को सांस लेने में परेशानी होने के साथ ही बुखार के कारण कमजोरी हो गई थी। मदद के लिए परिजनों ने 108 संजवनी एक्सप्रेस को फोन किया। 108 के कर्मियों ने बिना देरी किए मौके के लिए रवाना हुए लेकिन फगनी बाई के घर तक पहुंचने में पहाड़ रोड़ा बना हुआ था और आगे जाने का कोई रास्था भी नहीं था। विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य कर्मियों ने धैर्य के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए हाथों में स्ट्रेचर लेकर पैदल की साढ़े तीन किमी का फासला तय किया और पीड़िता को स्ट्रेचर लिटाकर आॅक्सीजन सपोर्ट देकर पैदल एंबुलेस तक लाया फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है। कठिन परिस्थितियों में भी जिस तरह से 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया उसकी जमकर प्रशंशा हो रही है।
मालवाहक वाहन ने मकान को मारी ठोकर, घर की दीवार हुई क्षतिग्रस्त ,टल गया बड़ा हादसा