spot_img

पार्थ के 15 ठिकानों पर छापा मार सकती है ED:अर्पिता के फ्लैट से P लिखी गोल्ड रिंग मिली; TMC विधायक माणिक से आज पूछताछ

Must Read

acn18.com कोलकाता/ शिक्षक घोटाला भर्ती मामले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का शुक्रवार को तीसरी बार मेडिकल चेकअप हो रहा है। ED सोर्सेज के मुताबिक, यह पूरा स्कैम 1000 करोड़ तक पहुंच सकता है। इसमें सिर्फ टीचर्स रिक्रूटमेंट का पैसा शामिल नहीं है, बल्कि पार्थ चटर्जी का रियल स्टेट में लगा पैसा भी शामिल है। अभी ED की टीम 15 जगह और रेड कर सकती है। इधर ED ने TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य को भी पूछताछ के लिए आज तलब किया है।

- Advertisement -

रियल एस्टेट से जुड़े दस्तावेज भी मिले
ED सूत्रों ने बताया कि पार्थ चटर्जी गिरफ्तारी के बाद 5 दिन तक केवल ग्रीन टी और बिस्कुट लेते रहे। बुधवार रात को उन्होंने दाल-रोटी खाई थी। गुरुवार शाम उनके चिनारपार्क और नयाबाद के फ्लैटों की भी तलाशी ली गई।

सूत्रों के मुताबिक, इन जगहों से 2 रियल एस्टेट से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। जांच में सामने आया है कि शिक्षक भर्ती घोटाले से मिली रकम रियल एस्टेट में लगाई जा रही थी। अर्पिता के फ्लैट से एक गोल्ड रिंग भी एजेंसी को मिली है, जिस पर P लिखा है। एजेंसी इस रिंग के बारे में भी उनसे सवाल करेगी।

पार्थ-अर्पिता से जुड़े बड़े अपडेट्स
1. ED ने रायगंज से TMC विधायक कृष्णा कल्याणी को भी शिक्षक भर्ती घोटाले में नोटिस भेजा है। उनकी कंपनी कल्याणी शॉल्वेक्स पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
2. अर्पिता ने कबूल कर लिया है कि पार्थ उनके फ्लैट्स में कैश रखते थे, लेकिन इतना ज्यादा कैश की उम्मीद अर्पिता को नहीं थी।
3. अभिषेक बनर्जी शिक्षक भर्ती को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात करेंगे। ये करीब 8 महीने से प्रोटेस्ट कर रहे हैं।
4. पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से गुरुवार को हटा दिया गया है। उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया है।

2 बड़े बयान….
1. ममता बनर्जी- पार्थ ने अगर गलती की है और उसे सजा के रूप में उम्रकैद भी होगा, तो मुझे फर्क नहीं पड़ने वाला है। हमने उसे कैबिनेट से हटा दिया है। बाकी जानकारी पब्लिक में अभी नहीं दी जा सकती है।

2. अभिषेक बनर्जी – पार्थ चटर्जी मामले में जो अब तक हुआ है, उस पर हमारी नजर थी। हमने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। अगर वे निर्दोष साबित होते हैं तो पार्टी में वापसी होगी।

ED सूत्रों का कहना है कि 2012 में अर्पिता और पार्थ संपर्क में आए। दोनों ने उस वक्त जॉइंट प्रॉपटी खरीदी थी, जिसके कागजात भी मिले हैं।
ED सूत्रों का कहना है कि 2012 में अर्पिता और पार्थ संपर्क में आए। दोनों ने उस वक्त जॉइंट प्रॉपटी खरीदी थी, जिसके कागजात भी मिले हैं।

अर्पिता के कबूलनामे के बाद बढ़ी पार्थ की मुश्किलें
ED सूत्रों के मुताबिक अर्पिता ने अब तक उसके फ्लैट से मिले 50 करोड़ से अधिक रुपए से ज्यादा कैश के बारे में पहली बार चुप्पी तोड़ी। अर्पिता ने गुरुवार को जांच एजेंसी के सामने कबूल किया कि ये सारे पैसे पार्थ के हैं और उन्हें संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ED अर्पिता के बयान को ही आधार बनाकर पार्थ के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चरचा कालरी क्षेत्र में आए भूकंप से घायल 2 कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने अधिकारियों को दिये निर्देश

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सप्त सुरम ट्रस्ट द्वारा सोलो डांस और सिंगिंग कांटेस्ट का आयोजन

Acn18. Com.बिलासपुर मे सप्तसूरम ट्रस्ट सोलो डांस और कराओके सिंगिंग कांटेस्ट का अयोजन करने जा रहा है जिसका आडिशन...

More Articles Like This

- Advertisement -