spot_img

जय सियाराम, जय हनुमान की गूंज:सनातनियों ने रिवर व्यू चौपाटी में किया हनुमान चालीसा का पाठ, भजन-कीर्तन और भक्तिमय गीतों की पेशकश

Must Read

Acn18.com/बिलासपुर में मंगलवार की रात सनातनियों ने हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। रिवर व्यू रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भक्तिमय माहौल में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। साथ ही संगीतमय भक्तिगीतों का आनंद लिया। यह प्रस्तुति हिंदू सनातनियों के माध्यम से टीम किशोरी जू म्यूजिकल ग्रुप ने दी।

- Advertisement -

आमतौर पर रिवर व्यू चौपाटी लोगों के मनोरंजन और घूमने के लिए गुलजार होता है। लेकिन, मंगलवार की रात यहां भक्तिमय माहौल नजर आया। हनुमान दरबार में ज्योति जलाकर भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना और संगीतमय प्रस्तुति चल रही थी। इस दौरान भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। गायकों ने दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, संकट हरने वाले को हनुमान कहते है.,जैसे भजनों का गुणगान करके भक्ति रस बिखेरा।

हनुमान चालीसा के पाठ से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा
इस कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि सभी को नित-प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। वहीं हनुमान जी को सिंदूर अर्पण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हनुमान जी कलयुग के ऐसे देव हैं जो अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और उन पर आने वाले समस्त कष्टों का निवारण करते हैं। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। इस कार्यक्रम में गौरव जोशी, आभा बाजपाई, संजय, छोटू, आशीष, रोहित सहित अन्य शामिल रहे।

आरती के साथ प्रसाद वितरण
कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन और भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिसका भक्तों ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के अंत में हनुमानजी की आरती की गई और भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -