acn18.com कोरबा/ भारी वाहनों के लगातार परिचालन से उड़ने वाली धूल से परेशान ईमलीडुग्गू वार्ड के लोग जल्द ही सड़क पर उतरने जा रहे हैं। क्षेत्र में मौजूद स्कूलों के कारण हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है। इतना ही नहीं वार्ड में मौजूद तालाब को भी दुरुस्त करने की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। सप्ताह भर के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वार्डवासी पार्षद के नेतृत्व में चक्काजाम करेंगे।
नगर निगम के इमलीडुग्गू वार्ड में भारी वाहनो के परिचालन के कारण आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। वाहन के लगातार परिचालन से उड़ने वाली धूल के चलते लोगों का सांस लेना दुभर हो गया है। खाने में धूल के कण जाने के कारण लोग कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे है। वहीं मुख्य मार्ग के किनारे कई स्कूल हैं जहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इतना ही नहीं वार्ड में मौजूद तालाब भी उपेक्षा की मार झेल रहा है। सड़क पर पानी के छिड़काव के साथ ही तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर लोगों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधीयों से कई बार शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। वार्ड पार्षद ने प्रशासन को सप्ताह भर का समय दिया है। निर्धारित समय तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनके द्वारा चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा।
वार्ड पार्षद ने लोगों के साथ इससे पहले कलेक्टर जनदर्शन में भी शिकायत कर समस्या का समाधान मांगा लेकिन उनकी मांगो को नजरअंदाज कर दिया गया। अब केवल सात दिन बचे हैं ऐसे में उनकी मांगो को अनसुना किया गया तो बड़ा प्रदर्शन होगा।
18 फरवरी को महाशिवरात्रि, जानिए व्रत की महिमा और शिव पूजन की विधि