Acn18.com/कोरबा में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण दादर नाला के साथ ही आस पास कस ईलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। झमाझम बारिश के कारण दादर सड़क पानी से डूब गई है,जिससे मार्ग के दोनों तरफ से आवाजाही बंद हो गई है। लोग अपनी जान को दांव पर लगाकर सड़क पार कर रहे है। नाला में पानी के भरने से कई लोगों के घर में पानी प्रवेश कर गया है,जिससे वे अपने घरों में कैद होकर रह गए है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थिती का आंकलन कर पानी को निकालने की व्यवस्था कर रहे है। क्षेत्र में जलभराव के कारण लोग काफी आक्रोशित हैं और निगम के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे है। लोगों का आरोप है,हर साल इस तरह की स्थिती निर्मित होती है बावजूद इसके व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया जा रहा। जलभराव के कारण कई खेत पानी में डूब गए है,जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ हैै।
भारी बारिश के कारण दादर नाला उफान पर,दादर मुख्य मार्ग हुआ बंद,कई घरों में घुसा बारिश का पानी।देखिए वीडियो।
More Articles Like This
- Advertisement -