acn18.com कोरबा। सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बालको नगर रोड पर पिछली रात्रि एक घटनाक्रम में छह लोग घायल हो गए। शराब के नशे में वहां चला रहे एक पुलिसकर्मी के कारण यह सब हुआ। उसने बारी बारी से दुपहिया सवार 6 लोगों को अपनी चपेट में लिया। इस रास्ते पर गोरा पूजा करने के बाद महिलाएं लौट रही थी जो नशेड़ी की हरकत से परेशान हो गई। खबर के मुताबिक घटना क्रम के दौरान लोगों ने नाराजगी दिखाने के साथ पुलिस करने की जमकर पिटाई कर दी। हंगामा की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम यहां पहुंची। 108 वाहन के माध्यम से पीड़ित लोगों को अस्पताल भिजवाने की कार्रवाई की गई
डेम का पानी खुलने से बढ़ा जलस्तर , कुछ लोग पानी में घिरे….देखिए वीडियो