spot_img

ड्रिप लगाया हुआ मरीज घूमता नजर आया अस्पताल के बाहर, स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही उजागर, मेडिकल काॅलेज की साख पर लगा रहा बट्टा।देखिए वीडियो।

Must Read

Acn18.com/कोरबा को मेडिकल काॅलेज की सौगात तो मिल गई है लेकिन व्यवस्था पुराने ढर्रे पर ही चली आ रही है। विभागीय कर्मियों की लापरवाही के कारण अस्पताल कई बार सुर्खियों में आ चुका है। ऐसा ही एक नजारा एक बार फिर से यहां देखने को मिला जहां अस्पताल के वार्ड में भर्ती एक मरीज ड्रिप लगाए वार्ड में घूमता हुआ नजर आया। मरीज पर स्वास्थ्य कर्मियों की नजर पड़ी बावजूद इसके रोकने कोई प्रयास नहीं किया गया।

- Advertisement -

कोरबा के मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखरेख करने वाले कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति किस कदर लापरवाह बने हुए इसका नजारा एक बार फिर से यहां देखने को मिला जहां वार्ड में भर्ती एक मरीज ड्रिप लगाए वार्ड से निकलकर बाहर घूमता हुआ नजर आया। इस मामले में स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है,जो मरीजों की देखरेख को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है तभी तो ड्रिप लगाए मरीज अस्पताल को गार्डन समझकर इधर उधर घूमता हुआ नजर आया। कैमरे पर जब मरीज की नजर तब वह उल्टे पांव अपने बिस्तर के पास पहुंचा। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने भी उन्हें फटकार लगाई।

गौरतलब है,कि 29 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोरबा आगमन हो रहा है जहां उनके द्वारा मेडिकल काॅलेज के नए भवन का भूमिपूजन किया जाएगा। उससे पहले ही जिस तरह से स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है वह एक गंभीर मसला है। अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने प्रबंधन को ध्यान देने की जरुरत है ताकी मेडिकल काॅलेज के साख पर बट्टा ना लगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -