spot_img

 गरबा के आयोजन में शामिल हुए डा. रमन सिंह 

Must Read

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित गरबा के विभिन्न आयोजनों में शिरकत करते हुए आयोजन समितियां की हौसला अफजाई की, वहीं नवरात्र के अवसर पर मां शक्ति की आराधना करते हुए पर्व को लेकर उन्होंने अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।

- Advertisement -

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह बीते बुधवार की रात राजनांदगांव शहर पहुंचे यहां उन्होंने विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किये जा रहे गरबा के आयोजन में शामिल होते हुए आयोजन को लेकर उनकी हौसला अफजाई की, वहीं गरबा पंडालों में पहुंचकर डॉ रमन सिंह ने यहां मां शक्ति की आराधना करते हुए देश और प्रदेश की तरक्की एवं खुशहाली की कामना की। वहीं लायंस क्लब के गरबा में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी इस मैदान में उतर आई है ऐसा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया के नारे लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना हम मां के अलग-अलग 9 स्वरूप में करते हैं, यह आयोजन अपने आप में काफी अनूठा है। इस दौरान डॉ रमन सिंह ने नवरात्रि पर्व को लेकर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

राजनांदगांव शहर में आयोजित विभिन्न गरबा के आयोजन में शामिल होने पहुंचे डॉ रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए हरियाणा चुनाव को लेकर कहा कि भूपेश बघेल जहां पहुंचते हैं वहां कांग्रेस का बंटाधार करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने समाज के सभी वर्गों के लिए काफी काम किया है, हरियाणा के लोग जागरूक हैं। डॉ रमन सिंह ने कहा कि हमको कांग्रेस से अधिक प्रतिशत वोट यहां मिला है, हमारी शानदार जीत हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड और महाराष्ट्र भी हम जीतेंगे। एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने कहा कि सारे एग्जिट पोल ध्वस्त हो गए वहीं ईव्हीएम के मामले को लेकर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि जहां यह लोग जीतते हैं वहां ईव्हीएम को दोष नहीं देते और जहां हार होती है वहां ईव्हीएम पर ठीकरा फोड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि इस राजनीतिक दल का कोई भविष्य नहीं है।

केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर लगातार मिल रही राशि के मामले में डॉ रमन सिंह ने कहा कि 5 साल भूपेश बघेल ने विकास के दरवाजे यहां बंद कर दिए थे, जो अब खुल गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले 11 सौ करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली और इसके बाद 7 हजार करोड़, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना से 18 लाख मकान स्वीकृत हो गए हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र को लेकर कहा कि किसानों से किए गए वादा भी हम निभा रहे हैं, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी इस बार 31 सौ रुपए में होगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मोदी बोले- शीतकालीन सत्र में माहौल शीत रहे:संसद में मुठ्ठीभर लोग हुडदंग करते हैं, सदन पर कब्जा करना चाहते हैं

acn18.com/  संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन है। सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने...

More Articles Like This

- Advertisement -