acn18.com जांजगीर/ जांजगीर जिले की बलौदा पुलिस ने दहेज के उन दानवों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी प्रताड़ना से परेशान होकर एक 21 वर्षीय नवविवाहीता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मर्ग जांच में दहेज मामला का आरोप सिद्ध होने पर पुलिस ने मृतका के पति,सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया।
दहेज के लिए पति,सास और ससुर की प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाली नवविवाहिता के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मामला कायम करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। 21 फरवरी को 21 वर्षीय शारदा यादव ने आत्मघाती कदम उठाया था। मर्ग जांच में बात सामने आई,कि मृतका का पति सलित यादव, सास संतोषी बाई और ससुर लक्ष्मण यादव घर बनाने के लिए शारदा से मायका से पैसा लाने के लिए प्रताड़ित करते थे यही वजह है,कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। अपराध साबित होने के बद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
बहरहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।