spot_img

एक कॉल पर मरीजों के घर पहुंचेंगे डॉक्टर:घर पर मिलेगा इलाज, स्थिति खराब हुई तो करेंगे अस्पताल में भर्ती,’डॉक्टर तुमचो दुआर’ को हरी झंडी

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ में कोंडागांव जिले के अंदरूनी इलाके के ग्रामीणों को अब घर पहुंच डॉक्टरी सुविधा मिलेगी। एक कॉल पर एंबुलेंस समेत डॉक्टर, नर्स उनके घर पहुंच जाएंगे। घर पर ही इलाज किया जाएगा। ज्यादा गंभीर स्थिति बनी तो एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया जाएगा। जिले में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत ‘डॉक्टर तुमचो दुआर’ योजना की शुरुआत हुई है। CM भूपेश बघेल में बेड़मा गांव से हरी झंडी दिखाकर योजना को शुरू कर दिया है।

- Advertisement -

पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिले के बड़ेराजपुर एवं फरसगांव विकासखंड के पहुंचविहीन गांवों में चिकित्सा सुविधाएं टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए एक कॉल सेंटर की स्थापना की जाएगी। कॉल सेंटर में कर्मचारी भी नियुक्त किए जाएंगे, जो 24 घंटे शिफ्ट के हिसाब से ड्यूटी पर रहेंगे। कॉल सेंटर के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे। कॉल प्राप्त करते ही डॉक्टर, ANM एवं अन्य कर्मचारियों के बने दल को सूचित किया जाएगा।

डॉक्टर बीमार व्यक्ति और उनके परिजनों से चर्चा करेंगे और टेली कॉन्फ्रेसिंग से परामर्श दिया जाएगा। गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज जिन्हें तुरंत इलाज की आवश्यकता होगी उनके लिए वाहन के साथ डॉक्टर एवं उनका दल घर पहुंचेगा और इलाज किया जाएगा। अगर स्थिति नाजुक है या फिर अस्पताल में भर्ती करने जैसी कंडीशन है तो उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल लाकर इलाज किया जाएगा।

CM बोले- अब हर घर पहुंचेंगे डॉक्टर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। हर घर अब डॉक्टर पहुंचेंगे। ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले लोगों के लिए यह योजना लाभदायक होगी।

हाट बाजार क्लिनिक का मिल रहा फायदा
कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि, अंदरूनी इलाकों में इलाज के लिए हाट बाजार क्लिनिक योजना का फायदा ग्रामीणों को मिल रहा है। ऐसे में ‘डॉक्टर तुमचो दुआर’ योजना जिले के पहुंच विहीन गांवों तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और टेलीमेडिसिन कारगर साबित होगी। अगर यह योजना सफल होती है तो इसे अन्य ब्लॉक में भी शुरू किया जाएगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -