spot_img

ग्रेंड विज़न और वंदे मातरम् केबल नेटवर्क द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन ,कंपनी के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा रहे उपस्थित,उनका आत्मीय स्वागत ,बेहतर केबल और ब्राॅडबेंड की सुविधा उपलब्ध कराना कंपनी की प्राथमिकता: होरा

Must Read

acn18.com कोरबा/ ग्रेंड विजन और वंदे मातरम् केबल नेटवर्क द्वारा दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा समेत कोरबा जिले के समस्त आॅपरेटर और पत्रकारों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। श्री होरा ने कहा, कोरबा जिले के लोगों को बेहतर केबल सुविधा के साथ-साथ ब्राॅडबेंड की सुविधाएं दी जा रही है। इन्हें और आधूनिक व सस्ते दर पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisement -

ग्रेंड विजन और वंदे मातरम् केबल नेटवर्क कोरबा के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा कोरबा में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शामिल होने जब ट्रांसपोर्ट नगर के एक निजी होटल पहुंुचे तो वहां उपस्थित नेटवर्क से जुड़े जिम्मेदार लोगों और आॅपरेटरों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित केबल आॅपरेटरों और केबल से संबंद्ध अन्य लोगों को संबोधित करते हुए,गुरुचरण सिंह होरा ने बताया,कि ग्रेंड विजन द्वारा जो सुविधाएं प्रदान की जा रही है,उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। सस्ती और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना ग्रेंड विजन नेटवर्क का लक्ष्य है,इस लक्ष्य की प्राप्ती के लिए नित नवीन कदम उठाये जा रहे हैं।

ग्रेंड विजन प्रबंधन द्वारा कोरबा नेटवर्क को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए सेंटर हेड मोहम्मद खान ने बताया,कि कंपनी द्वारा केबल के साथ ही ब्राॅडबेंड की सुविधाएं दी जा रही है,उपभोक्ताओं व केबल आॅपरेटरों के समक्ष आने वाली किसी भी समस्या का निराकरण करने के लिए टीम हर वक्त तैयार रहती है।

इस अवसर पर ग्रेंड विजन और वंदे मातरम् केबल नेटवर्क के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा से कोरबा जिले के केबल आॅपरेटरों ने सामूहिक और व्यक्तिगत चर्चा कर अपनी समस्याओं का समाधान कराया।

चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा, कंपनी के सीईओ बख्शीष सिंह कलशी उर्फ शैरी,मोहम्मद खान,नौशाद खान,ग्रेंड न्यूज के कोरबा संपादक कमलेश यादव,गोपाल तिवारी,महेंद्र पटेल,बृजेश यादव,उदय प्रताप सिंह समेत कोरबा जिले के लगभग सभी केबल आॅपरेटर उपस्थित रहे।

दो सटोरी चढ़े पुलिस के हत्थे,मानिकपुर पुलिस ने की कार्रवाई,नकदी रकम और सट्टा पट्टी जप्त

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -