acn18.com बालको/वार्ड क्रमांक 35 स्थित अनुभव भवन में सेवानिवृत्त मैत्री संघ के वरिष्ठजनों हेतु आयोजित हुआ दीपावली मिलन कार्यक्रम।वरिष्ठजनों को पूर्व महापौर लखन देवांगन एवं नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने 100 थालियां उपहार स्वरूप भेंट की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व महापौर एवं संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि वरिष्ठ जन प्रतिदिन अनुभव भवन में एकत्रित हो कर साथ हँसते बोलते है तीज त्योहार मनाते है इसी कारण वे स्वस्थ रहते है ।उन्होंने सभी को दीपावली समेत सभी पर्वो की बधाई दी। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने सभी के शतायु होने की कामना करते हुए सभी को बधाई दी एवं उन्होंने कहा कि सदैव वे वरीष्ठ जनों की सेवा हेतु तत्पर रहते है उनके लायक जो भी कार्य हो वे बताएंगे।
कार्यक्रम में बालको भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवबालक सिंह तोमर , मैत्री संघ के अध्यक्ष के एन सेठ , महामंत्री पी एल सोनी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मैत्री संघ के सचिव पी एल सोनी द्वारा किया गया।
इंदिरा स्टेडियम हुआ बदहाल: खंडहर हो चुकी है सीढ़ियां ,शाम होते ही शराबियों का लगता है जमावड़ा