spot_img

शराब के नशे में जिला अस्पताल के डॉक्टर से मारपीट,पुलिस के हवाले किया गया आरोपी को

Must Read

acn18.com कोरबा/आईएसओ सर्टिफाइड जिला अस्पताल पिछले 1 वर्षों से मेडिकल कॉलेज से संबद्ध होकर चल रहा है। यहां कई प्रकार की व्यवस्था करने के साथ सुरक्षा प्रबंध भी किए गए हैं। इन सबके बीच अप्रत्याशित घटनाएं हो रही हैं । पिछली रात्रि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से एक व्यक्ति ने मारपीट की। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

- Advertisement -

काफी लंबे समय तक जिला अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी नगर सेना के जवानों ने संभाली। भुगतान को लेकर विवाद होने के बाद नगर सेना ने इस काम से खुद को अलग कर लिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने निजी सुरक्षा एजेंसी के साथ करार किया है जिसके द्वारा यहां पर आवश्यक काम किया जा रहा है। खबर के मुताबिक पिछली रात्रि जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद एक चिकित्सक से मरीज के परिजन ने हाथापाई की।। सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर गोविंद नायक ने बताया कि संबंधित व्यक्ति नशे की स्थिति में था । वह अपने बच्चे को देखने की जिद कर रहा था जिसे ऑक्सीजन पर रखा गया था। बात को लेकर डॉक्टर के साथ बहस बाजी हो गई।गोविंद ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर तत्काल दखल दी गई और चौकी से पुलिस कर्मियों को बुलवाया गया।

उत्पात मचाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिला अस्पताल में इससे पहले भी अलग-अलग कारणों को लेकर इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं। निगरानी के लिए यहां कई प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन सबके बावजूद उत्पात मचाने वालों को अगली कार्रवाई का डर बिल्कुल नहीं है।

पास्को एक्ट में आरोपी को किया गिरफ्तार, मोतीसागरपारा क्षेत्र में हुई घटना,अपराध पंजीबद्ध

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

CBI कोर्ट ने 3 आरोपी को 138 एनआई एक्ट में बाइज्ज़त बरी किया! जानें क्या है पूरा मामला

acn18.com/ रायपुर। मामला रायपुर क्षेत्र का है परिवादी शुभम अग्रवाल ने वर्ष 2016-17 में 04 लोगो को कृष्णकांत, आशीष,...

More Articles Like This

- Advertisement -