acn18.com कोरबा /कोरबा का जिला ऑटो संघ अपने सदस्यों की मदद को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहा है। सदस्य के परिवार में कोई संकट आता है,तो उसकी मदद के लिए संघ हमेशा तत्पर नजर आया है। ऐसा ही कुछ संघ के सदस्य राजेश बरेठ के साथ भी हुआ। पिछले पांच से ऑटो चला रहे राजेश ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। राजेश की मौत से पत्नी के सामने रोजी रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया। विपदा के इस घड़ी में संघ सामने आया और मृतक की पत्नी को अर्थिक सहायता मुहैया कराया।
तस्वीर में नजर आ रही इस महिला का नाम अमृत बाई बरेठ है। पति की मौत से अमृत के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। कृष्णा नगर निवासी अमृत बाई के पति का नाम राजेश बरेठ था। पेशा से ऑटो चालक राजेश ने चार माह पहले फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पति की मौत से अमृत बाई के सामने घर चलाने की बड़ी समस्या आ गई थी। बच्चे नहीं होने के कारण उसका गुजारा काफी मुश्किल हो गया था। संकट के इस घड़ी में जिला ऑटो संघ उसकी मदद के लिए सामने आया। संघ ने राजेश की पत्नी अमृत बाई को आर्थिक सहायता देते हुए पांच हजार का चेक मुहैया कराया है। संघ के कोषाध्यक्ष ने बताया,कि नए कार्यकाल में अब तक 35 सदस्यों के परिवारों को आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है।
महिला अमृत बाई ने बताया,कि पति की मौत के बाद उसे समझ नहीं आ रहा था,कि वो क्या करें। विवाह को 20 साल होने के बाद भी कोई औलाद नहीं थी। पति की गैरमौजूदगी से जीवन में खालीपन आ गया था वहीं आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा था। ऐसे समय में जिस तरह से जिला ऑटो संघ ने उसकी मदद की है उसके लिए अमृत बाई ने संघ को साधूवाद दिया है।
अमृत बाई का पति राजेश बरेठ
जिला ऑटो संघ का मानना है,कि अगर उसका कोई भी सदस्य मुसीबत में रहता है,तो उसकी मदद के लिए वो जरुर आगे आता है। फिर चाहे आर्थिक मदद हो या फिर किसी और तरह की सहायता हर समय संघ अपने सदस्यों की मदद के लिए तत्पर रहता है।
ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को फिर बड़ा झटका, HC ने दी 1991 के मुकदमे को ट्रायल की मंजूरी