spot_img

रात्री जागरण में जमकर झूमे श्रद्धालु, एक से एक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति…देखिए वीडियो

Must Read

ACN18.COM कोरबा / महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री श्री शिव परिवार मां काली मंदिर दुरपा रोड, कोरबा के द्वारा भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई एवं मां काली मंदिर परिसर में प्रतीकात्मक विवाह माता पार्वती के साथ संपन्न कराया गया। इसके दूसरे दिवस 19 फरवरी को दुरपा रोड में भव्य जागरण का आयोजन किया गया। दीपक आर्ट ग्रुप मेरठ के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित नगरजनों को भक्ति और रोमांच से भर दिया।

- Advertisement -

अंचल के गायक बसंत वैष्णव एवं पार्टी के द्वारा जागरण की प्रस्तुति दी गई। जागरण में दीपक आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने दर्शकों को रात भर झुमाए रखा। सालासर बालाजी हनुमान की झांकी तो इस तरह लग रही थी मानो स्वयं बजरंग बली प्रकट हो गए हों। दर्शकों के बीच पहुंच कर तरह-तरह के अभिनय करते हुए सभी को रोमांच से भर दिया। भगवान महाकाल, शिव-पार्वती नृत्य नाटिका, शिव तांडव, अघोरी नृत्य, महामृत्युंजय, मां वैष्णो देवी-भैरव की लघु नाटिका एवं मां काली व भगवान शिव के प्रसंग से जुड़ी नृत्य नाटिका को देख नगरजन शिवभक्ति में लीन हो गए। राधा-कृष्ण के मनोहारी नृत्य एवं फूलों की होली ने अलग समां बांधा।

आयोजन में दीपक आर्ट ग्रुप के गुड्डन बजरंगी रसूलपुरिया, आर्यन ठाकुर महाकाल, हिमांशु आर्ट ग्रुप अघोरी तथा रिम्मी ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। दुरपा रोड निवासी राजेश विश्वकर्मा ने भगवान अर्द्धनारीश्वर का रूप धारण कर लोगों को श्रद्धा भाव से भर दिया। स्थानीय बच्चे भी भूत-प्रेत का रूप धारण कर खूब आनंद उठाया। बसंत वैष्णव के साथ बंटी चावलानी, अश्वनी श्रीवास, अचला वैष्णव, राजा व अन्य ने जसगीत एवं अन्य भक्तिगीतों की प्रस्तुति से नगरजनों को रातभर झुमाया। अंत में आरती पश्चात प्रसाद वितरण कर जागरण का समापन किया गया। इससे पहले भण्डारा में प्रसाद ग्रहण करने श्रद्धालु उमड़े रहे। आयोजनों को सफल बनाने में श्री श्री शिव परिवार दुरपा रोड के समस्त सदस्यों एवं मोहल्लेवासियों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ। शिव परिवार ने सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

30 जून तक नहीं बजा सकेंगे डीजे और बैंड:परीक्षाओं के चलते कलेक्टर ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर लगाया प्रतिबंध

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बिजली कंपनी को निर्देश, HC ने कहा – मृत महिला के परिजन को दे मुआवजा

acn18.com/   बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) की अपील को...

More Articles Like This

- Advertisement -