Acn18.com कोरबा/ 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कोरबा की गेवरा खदान में ऊर्जाधानी विस्थापित संगठन ने एसईसीएल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए खदान में उत्पादन और परिवहन को ठप्प कर दिया है संगठन ने पहले ही इस आंदोलन की चेतावनी दी थी जिसके बाद आज प्रदर्शन किया जा रहा है संगठन चाहता है कि प्रबंधन विस्थापितों की रोजगार,रेल कॉरिडोर का मुआवजा, श्रमिक पंजीयन,भू अर्जन का मुआवजा देने के साथ ही अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे। सैंकड़ो की संख्या में भू विस्थापित खदान के भीतर पहुंच गए है और उत्खनन में लगे मशीनों को बंद करा दिया। उत्पादन ठप्प होने से प्रबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
गेवरा खदान में भू विस्थापितों का प्रदर्शन, उत्पादन को कराया बन्द,प्रबंधन को हो सकता है काफी नुकसान
More Articles Like This
- Advertisement -