acn18.com कोरबा/ भू-विस्थापितों के प्रदर्शन के चलते कोरबा में एसईसीएल प्रबंधन की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर से विभिन्न मांगो को लेकर गेवरा खदान में भू-विस्थापितों ने ग्राम नरईबोध के पास काम बंद हड़ताल कर दिया जिससे खदान में कोल डिस्पैच का काम बंद हो गया। प्रबंधन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भू-विस्थापितों का प्रदर्शन समाप्त हुआ।
नया वित्तीय वर्ष शुरु होने के साथ ही कोरबा में एसईसीएल प्रबंधन की चुनौतियां भी बढ़ने लगी है। अपनी विभिन्न मांगो को लेकर भू-विस्थापित प्रबंधन के खिलाफ फिर से एकजुट होने लगे है। गेवरा खदान में नियोजित विभिन्न कंपनियों में रोजगार देने की मांग को लेकर नरईबोध के पास भू-विस्थापितों ने काम बंद हड़ताल कर दिया जिससे खदान में कोल डिस्पैच काम रुक गया। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आगामी दिनों में बैठक कर मसले को सुलझाने का आश्वासन दिया जिसके बाद भू-विस्थापित शांत हुए। भू-विस्थापितों के प्रदर्शन से खदान के भीतर करीब पांच घंटो तक कोल परिवहन का कार्य प्रभावित रहा और खदान के भीतर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बैठक के बाद भी अगर मामला नहीं सुलझा तो फिर से आंदोलन हो सकता है।
मुख्यमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन