acn18.com कोरबा/ एसईसीएल की मानिकपुर कोल परियोजना में एक बार फिर से भू-विस्थपितों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते हुए कोयले और मिट्टी का परिवहन बंद करा दिया है। रोजगार नहीं मिलने से आक्रोशित भू-विस्थपितों ने खदान में नियोजित कलिंगा और नारायण कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। रापाखर्रा,दादर, ढेलवाडीह सहित करीब आधा दर्जन गांव के ग्रामीण अपनी मांगो को लेकर प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों के प्रदर्शन से खदान के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। परिवहन बंद होने की जानकारी मिलते ही एसईसीएल,कलिंगा और नारायणी कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और भू-विस्थापितों को समझाने में जुट गए। कोयला और मिट्टी का परिवहन बंद होता है,तो प्रबंधन को काफी नुकसान होगा।
ISRO का SSLV-D2 रॉकेट श्रीहरिकोटा से लॉन्च, 3 उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष में करेगा प्रवेश, खास है मिशन