acn18.com कोरबा/ ईतवारी बाजार से मोतीसागर पारा जाने वाले मार्ग पर जिस तरह से खुले में मांस मछली की दुकानों का संचालन किया जा रहा है उसे हटाने की मांग को लेकर वार्ड के लोगों ने कलेक्टर से शिकायत की है। लोगों का आरोप है,कि इन दुकानों के संचालन से क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है जबकि मांसाहार पक्षी अपशिष्ट को इधर से उधर फेंक रहे है।
ईतवारी बाजार के पास संचालित अवैध मटन मार्केट को हटाने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है। वार्ड में रहने वाले लोगों ने कलेक्टर से शिकायत कर उन दुकानों को कहीं और विस्थापित करने की मांग की है। लोगों का कहना है,कि खुले में संचालक पशुवध करते हैं जिनके अपशिष्टों को आवारा पशु और मांसाहार पक्षी इधर से उधर करते है। नकदीक ही गायात्री स्कूल संचालित है। इतना ही नहीं कई मंदिर के साथ ही उसी मार्ग पर मुक्तिधाम है। मटन मार्केट के संचालन से मौके से दुर्गंध उठती है लिहाजा वहां से गुजरा काफी कठिन हो गया है। लिहाजा लोग उसे हटाने को लेकर एकजुट हो गए है।
बस्तीवासियों का यह भी तर्क है बुधवारी और सीतामणी में निगम द्वारा मटन मार्केट के संचालन के लिए भवन का निर्माण कराया गया है बावजूद इसके लोग खुले में दुकान का संचालन कर गंदगी फैला रहे है। बस्तीवासियों ने कहा है,कि मटन मार्केट का स्थानांतरण अगर जल्द नहीं किया गया तो उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
व्यक्ति की गुम हो गई 6 भैंस , परिवार के सामने खड़ी हुई रोजी-रोटी की समस्या