spot_img

गाय के कम दूध देने पर FIR की मांग

Must Read

रायपुर के कोतवाली थाना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक शख्स का आरोप है कि व्यापारी ने उससे ज्यादा दूध देने वाली गाय का पैसा लिया और कम दूध देने वाली बीमार गाय बेच दिया। जब उसने व्यापारी से शिकायत की तो वो अब टालमटोल कर रहा है।

- Advertisement -
बूढ़ातालाब स्थित हनुमान मंदिर के महंत ने की है शिकायत
बूढ़ातालाब स्थित हनुमान मंदिर के महंत ने की है शिकायत

5 किलो दूध की जगह केवल डेढ़ किलो

बूढ़ा तालाब के पास स्थित हनुमान मंदिर के महंत राजेश शर्मा ने पुलिस में शिकायत देते हुए कहा कि बीते महीने एक भक्त ने सरोना के पशु विक्रेता प्रेम कुमार से 46 हजार रुपये में गाय खरीद कर मंदिर को दान में दी। प्रेम कुमार ने गाय को बेचते हुए कहा था कि ये बहुत स्वस्थ पशु है। हर दिन 5 किलो दूध देगी। हमने गाय को मंदिर के गौशाला में बांध दिया। उसकी सेवा की। तभी गौशाला के रखवालों ने बताया कि गाय के शरीर में सूजन है। इसके अलावा वो दिन में सिर्फ डेढ़ लीटर ही दूध दे रही हैं। डॉक्टरो को बुलाने के बाद भी समाधान नहीं हो पाया।

कोतवाली थाने की पुलिस से की गई है कार्रवाई की मांग।
कोतवाली थाने की पुलिस से की गई है कार्रवाई की मांग।

पैसे वापसी पर अब टालमटोल कर रहा

महंत राजेश का आरोप है कि पशु विक्रेता ने धोखे से इस गाय को बेचा है। जब इसकी शिकायत की गई तो वह अब टालमटोल कर रहा है। कोतवाली थाने में शिकायत के बाद पुलिस दोनों के बीच समझौता कराने में जुटी है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा महापौर और बाकी अध्यक्ष का होगा सम्मान,पूर्वांचल भवन का उद्घाटन करेंगे उद्योग मंत्री

Acn18.com/नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर पूर्वांचल विकास समिती द्वारा नगर निगम कोरबा की महापौर संजू...

More Articles Like This

- Advertisement -